शहर की एम एम माहेश्वरी एंड क. ने शासकीय अस्पताल को – दो वीपी मशीन, थर्मामीटर व व्हील चेयर की भेंट
(पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया- कोविड 19 महामारी के चलते शहर की समाजसेवी संस्था अपने अपने स्तर पर सामाजिक कार्य कर गरीब असहाय व मरीजो की सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयासरत है ।
इसी कड़ी में आज एम एम माहेश्वरी एंड क. ने पिपरिया के शासकीय अस्पताल को 2 बीपी मशीन एक थर्मामीटर, 2 व्हील चेयर स्व. एम एम माहेश्वरी की स्मृति में यह समान एसडीएम नीतिन टाले, तहसीलदार राजेश बौरासी, नेत्र चिकित्सक श्याम सोडानी, समाजसेवी मनीष गुरवानी, गौरव मल्ल, सुजीत पटवा, पत्रकार पंकज पाल, राजेन्द्र सोनिया, ओम रघुवंशी, रमन तिवारी की उपस्तिथि में शासकीय अस्पताल को भेंट की गई ।