
गौवंश की भूमि पर दबंगों का कब्जा ग्रामवासियों ने एसडीएम से लगाई गुहार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिले की तहसील बनखेड़ी के ग्राम नयागांव में गरीब आदिवासी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की खबर तो आती रहती है मगर अब कब्जाधारियों ने गौवंश की भूमि को भी नहीं बक्शा और उस जमीन पर अपना हक जता खेती करने लगे ।हम बात कर रहे है बनखेड़ी के ग्राम नयागांव की जिसकी शिकायत लेकर किसान पिपरिया एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव के पास पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की बात की गई ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि ग्राम नायगाव तहसील बनखेड़ी में विगत 5 वर्षों से गौ शाला है उक्त गौ शाला पटवारी हल्का नम्बर 48 के खसरा नम्बर 461 उससे लगे हुए अन्य खसरा नम्बर भी है जिसका कुल रकवा 12 एकड़ है जिसमे गौवंश के पालन के उद्देश्य से एवं उनकी संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त गौशाला का निर्माण किया गया है गौशाला की निर्माण भूमि पर डालचंद साहू, सुनील साहू का अवैध रूप से अतिक्रमण है उसका उपयोग कर कृषि कार्य किया जा रहा है ।
गौ शाला की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है ताकि उसमे फेसिंग की जाकर गौशाला के रूप में उपयोग हो सके इस संबंध में पहले भी कई बार आवेदन दिए जा चुके है मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं किया जाना कहीं न कहीं शासन की गलती को भी प्रदर्शित करता नजर आ रहा है ।
अब देखना होगा कि पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव ओर बनखेड़ी तहसीलदार अलका एक्का किस तरह इस समस्या का समाधान करते है ।
जब हमने बनखेड़ी नायब तहसीलदार रामसिपाही मरावी से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में है, हल्का पटवारी को पहुंचाया गया है ग्राम नयागांव में जो वह देखकर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा फिर हम आगे की कार्यवाही करेंगे ।