नेताजी के मोहल्ले में भी जरूरतमंदों को भोजन, राशन पहुँचा रही टीम पासा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
*पिपरिया* कोरोना कर्फ्यू लॉकडाउन से मध्यम एवं गरीब वर्ग की अर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है, आर्थिक कमजोर वर्ग परिवारों भीष्ण मेहगाई ने गरीब की रसोई की कमर तोड़ दी है ।
पिपरिया में भी कई गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की स्थिति कमजोर हुई है,
लगातर लॉक डाउन बढ़ने से कई परिवारों का राशन पानी तक खत्म हो चुका है, सरकार ने वादा तो किया है 5 महीने राशन देने का परन्तु अभी शहर में राशन वितरण शुरू नहीं हो सका ।
ऐसे में शहर की युवा सेवाभावी संस्था पिपरिया आल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (पासा) लगातर ऐसे घरो के परिवार की तलाश कर उन्हें भोजन एवं सूखा राशन पहुँचा रही है ।
यहाँ तक कि सत्ताधारी पार्टी के दिग्गज नेताओं के वार्ड / मोहल्लों में भी पासा टीम भोजन एवं राशन की व्यवस्था कर रही है ।
संस्थापक हर्षित शर्मा ने बताया कि पासा 1 मई से भोजन राशन जरूरत मंद परिवारों को मुहैया कर रही है ।
शुरुआत में 20 परिवारों को प्रतिदिन सुबह शाम भोजन दिया जाता था अब यह संख्या बढ़कर लगभग 150 हो चुकी है ।
*सेनिटाइजड किचिन में बनता है भोजन*
कोरोना के चलते है ग्लव्स, फेस मास्क, हेड मास्क लगाकर ही भोजन तैयार करते है, जिसके बाद उसकी पैकिंग भी पूरी साफ सफाई के साथ कि जाती है, जिसके बाद पासा टीम जरूरत मंद के घर पहुँचकर भोजन/ राशन वितरण करती है ।
इस सेवा में सहसंस्थापक हरीश गोस्वामी, आदित्य दुबे, कुलदीप मांझी, बापी विश्वास, अंशु, वल्लभ माहेश्वरी, हनीश वाधवानी, सारांश शर्मा, शुभ रघुवंशी, लकी रघुवंशी, नेहा कुशवाहा, वंशिका मौर्य, मुस्कान चौरासिया, आयुषी पुरोहित आदि पासा की टीम दिन रात लगी हुई है ।