
कार के अंदर संग्द्धिध अवस्था में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आनंद भूमि के पास कार में एक 28 वर्षीय युवक की लाश विस्मय ढंग से मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है ।
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा कालोनी निवासी 55 वर्षीय बलवीर पिता निहाल सिंह राजपूत ने थाने पहुंच सूचना दी की यह हथवास में ट्रैक्टर रिपेयरिंग का काम करता है इसका भतीजा राजेश राजपूत पिता मदन सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी नारायण नगर नर्मदापुरम फोर व्हील गाड़ी सुधारने का काम करता है मंगलवार को राजेश पिपरिया आया था रात रुकने के बाद करीबन 1:00 बजे दुकान से खाना खाकर अपनी स्विफ्ट कार एमपी 43 C 6288 लेकर चला गया था रात में करीबन 11:45 बजे मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई जिस कार से राजेश गया था कार आनंद भूमि गार्डन के सामने खड़ी है कार के पास पहुंच देखा राजेश ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ था दरवाजा खोला आवाज दी मगर राजेश कुछ नहीं बोला फिर यह राजेश को लेकर अस्पताल पिपरिया गए जहां डॉक्टर के द्वारा राजेश को मृत घोषित किया गया है ।
उक्त रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है शव पंचनामा पीएम के बाद परिजनों को दिया गया है मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है । हार्ट अटैक आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, अन्य जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोएटरी भोपाल से राय ली जाएगी