इंदिरा गांधी वार्ड सहित पिपरिया के वार्डो में चलाया – किल कोरोना सर्वे
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहरी इलाके के इंदिरा गांधी वार्ड में किल कोरोनावायरस सर्वे अभियान चलाया गया टीम ने घर पहुंच परिवार सदस्यों से स्वास्थ्य की जानकारी ली वही दीवाल पर सर्वे नंबर अंकित किया ।
इस दौरान नगरपालिका से अभिषेक दुबे, सीमा रघुवंशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अनुराधा पुरोहित आशा कार्यकर्ता ने घर घर पहुँच सर्दी खांसी बुखार का सर्वे कर दवाई व काढ़ा वितरित किया ।