सुभाष वार्ड में महिला के साथ तीन लोगो घर में घुसकर की मारपीट वीडियो वायरल पुलिस आई हरकत में
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष वार्ड में एक महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में तीन दबंग हाथ में लाठी डंडे लेकर महिला के घर में घुसते साफ दिखाई दे रहे है ।
आपको बता दे की घटना दो दिन पूर्व की बताई गई है जिसमे वार्ड के ही बिज्जू कहार,राजकुमार कहार,आनंद कहार पीड़ित महिला के धमकाते गाली देते साफ नजर आ रहे है।
वही मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया की उक्त विषय पर महिला की शिकायत पर पर तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है सभी पर 294,548,506,34 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है वही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।