सम्यक अभियान कान्फ्रेंस का आयोजन 13 दिसम्बर 2022 को दोपहर 1 बजे,पुरोहित हरिसुमन गार्डन,पिपरिया में
पिपरिया। बेरोजगरी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है पढ़ लिखकर भी युवा बेकार बैठे हैं,डिग्री वाले भी लाचार बैठे हैं,जिन्होंने रोजगार देने का वादा किया था, वो कुर्सियों पर मुस्कराए बैठे हैं।
बेरोजगारी को कम कैसे किया जाए, युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए बेरोजगार युवाओं से बातचीत करने और उन्हें सफलता के मूल मंत्र बताने के उद्देश्य से नवक्रान्ति के अग्रदूत,युवाओं के प्रेरणास्रोत विचारक एवं लेखक श्री भास्कर राव रोकडेजी द्वारा सम्यक अभियान कान्फ्रेंस का आयोजन 13 दिसम्बर 2022 को दोपहर 1 बजे,पुरोहित हरिसुमन गार्डन,पिपरिया में किया जा रहा है।इस आयोजन के ब्लॉक कोआर्डिनेटर हेमराज संकुलेजी हैं।सम्यक अभियान कान्फ्रेंस आयोजन में सहयोग कर रहे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरीश बेमन ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वह इस कान्फ्रेंस में अधिक से अधिक संख्या में पधारें।रोजगार सभी युवाओं को चाहिए बेरोजगारों की संख्या हजारों में है सभी बेरोजगारों को रोजगार की आवश्यकता है।आइए हम सब मिलकर बेरोजगारी पर चर्चा करें और बेरोजगारी को कैसे दूर करें इसके लिए भास्करराव जी को सुनने आयोजन में पधारें।यह आयोजन मूलतः बेरोजगार भाइयों बहनों के लिए है समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा साथी इसका लाभ उठाएं।