कोविड का असर धार्मिक आयोजन पर *कीर्तन की परम्परा निभाएंगे घर के सदस्य। कीर्तन का यह 36 वाँ वर्ष है
आमला। चैत्र नवरात्र के अवसर पर हवाई पट्टी के पास स्थित मनोकामना – नाथ नागेश्वर शिव मंदिर में सीताराम कीर्तन का आयोजन पिछले 35 वर्षों से किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस वर्ष यह आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं किया जा रहा है।
लक्ष्मण चौकीकर ने बताया कि चित्रकूटवासी महंत 108 श्री रामलखन परमहंसदास जी महाराज की प्रेरणा और अयोध्यावासी महंत 1008 श्री रघुवरदास जी महाराज के मार्गदर्शन में चैत्र नवरात्र के अवसर पर सीताराम कीर्तन का शुभारम्भ उमराव चौकीकर (भगत जी) द्वारा 35 वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें आमला ब्लॉक के समस्त धर्मप्रेमी सज्जन, ग्रामीण क्षेत्रों के भजन मंडल, रामायण मंडल, एवं महिला मंडल का सहयोग मिलता रहा।
शेषराव चौकीकर ने बताया कि यह कीर्तन का 36 वा वर्ष है पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन सीमित रहा, केवल घर के सदस्यों द्वारा ही कीर्तन की परम्परा को निभाया गया , इस वर्ष भी कोविड़ गाइडलाइन को देखते हुए यह आयोजन सीमित रहेगा और घर के सदस्यों द्वारा कीर्तन की परम्परा को निभाया जाएगा। प्रतिवर्ष रामनवमी पर कीर्तन समापन के अवसर पर होने वाले विशाल भंडारे की जगह जरूरतमंदो की मदद की जाएगी।