
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सहायक संचालक ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक भ्रमण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सहायक संचालक वी पी गौर ने पिपरिया की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 ग्राम हथवास का आकस्मिक भ्रमण किया एवं हितग्राहियों से पोषण के संबंध में चर्चा की ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पोषण ट्रैकर में एंट्री नाश्ता भोजन बच्चों की उपस्थिति एवं 100% एंट्री करने एवं अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थित वार्षिक सर्वेक्षण पर चर्चा के साथ-साथ फेस कैपचरिंग एवं आधार ऑथेंटिफिकेशन पर विस्तृत रूप से चर्चा की ।
इस दौरान साथ में मनोज चौहान, जिला कोऑर्डिनेटर अर्चना सिंह एवं सुपरवाइजर सरिता रघुवंशी उपस्थित रहीं ।