विधायक ने किया रमली में नलजल योजना का भूमिपूजन महिला स्व सहायता समूह ग्राम संगठन ने माना विधायक का आभार
आमला के रमली ग्राम में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति मे किया गया 41 लाख कि नल जल योजना के माध्यम से लगभग 300 परिवारों तक पीने का स्वच्छ जल पहुंचेगा डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर तक पीने का स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है आमला विधानसभा के प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक हम पीने का स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं *महिलाओं एव ग्रामवासियोंआ ने माना विधायक का आभार* रमली ग्राम प्रधान दिनेश बारस्कर ने बताया कि ग्राम की महिला स्व सहायता समूह ग्राम संगठन रमली द्वारा नल जल योजना के भूमि पूजन के अवसर पर संगठन की रेखा सातपुते रेखा आडलक अरुणा देशमुख एवं अन्य महिलाओं ने नल जल योजना के माध्यम से घर घर तक जल पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का अभिनंदन किया । राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के प्रारंभ होने पर ग्राम वासियों के द्वारा डॉक्टर पंडाग्रे का सम्मान किया एवं आभार व्यक्त किया
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर एसडीओ रवि वर्मा जियालाल पटवारी प्रधान दिनेश बारस्कर गोपेन्द्र सिंह जितेन्द्र बेले भोला वर्मा रामपाल मोडक भानु चन्देलकर सुदामा देशमुख दिलीप नागले रमेश दोड़के दिलीप देशमुख नानू पल एव बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।