एआईजीसी आमला का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
एआईजीसी आंमला का वार्षिक अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया जिसमें नागपुर से पधारे एसके शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्रराज जी संगठन सचिव मध्य रेल श्री ए के तिवारी एवं श्री जोगिंदर जी ने अपने महत्वपूर्ण उपस्थिति दी इस मीटिंग में महत्वपूर्ण चर्चाओं में परिचालक के बेसिक एवं NPS पर विशेष चर्चा की गई अन्य साथियों द्वारा शुक्ला जी से पारी चर्चा की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके पंडाग्रे जी द्वारा की गई इतने काफी संख्या में आमला परिचालकों ने अपनी उपस्थिति दी ।यह वार्षिक अधिवेशन एआईजीसी आमला के उमेश वागद्रे सचिव, एस के सावला अध्यक्ष,वाईएस रावत कोषाध्यक्ष इनके संरक्षण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग एम ए खान बी एन वर्मा,डी के सागरे पंकज धोटे सहित अन्य सभी साथियों का पूर्ण सहयोग मिला। साथ ही आमला में पदस्थ नए साथियों का जोर शोर से स्वागत भी किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी गण उपस्थित थे।