विधायक ने किया कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क ) का शुभारंभ भाजपा कार्यकार्रताओ के द्वारा लोगो को किया जा रहा है टिकाकरण के लिए जागरूक
*
*टीकाकरण के लिए दिख रहा है उत्सह*
शासकीय अस्पताल आमला के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर वरिष्ठ जनों की मदद एवं कोविड 19 टीकाकरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क ) का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया । टीकाकरण सहायता केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ योगेश पांडग्रे ने संबोधन में कहा कि
वैश्विक महामारी कोरोना के समग्र उन्मूलन के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में विश्व के सबसे बड़े सफल टीकाकरण अभियान
को चलाया जा रहा है जहां विश्व के अन्य देशों में कोविड वैक्सीन की भारी कमी है वहीं भारत में स्वदेसी वेक्सीन निशुल्क लगाया जा रहा है जो भारत के सक्षम नेतृत्व को दर्शाता है
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने सभी से कोविड 19 टीकाकरण का आवाहन कि और कहा कि कोरोना से बचाव सिर्फ टीकाकरण से ही सम्भव है
विधानसभा प्रभारी नरेंद्र गढेकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोविड-19 टीकाकरण के लिए वरिष्ठ जनों की मदद एवं जागरूकता के कार्य में प्रत्येक बूथ पर लगा हुआ है कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता के मण्डल प्रभारी संजय जैन ने टीकाकरण के लिए आये लोगो का सम्मान किया एव कोविड 19 टीकाकरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
मण्डल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने टीकाकरण के साथ वैश्विक महामारी करोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग एव सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख नरेंद्र गढेकर चिरोंजी पटेल बीएमओ डॉ अशोक नरवरे कोविड 19 टीकाकरण प्रभारी संजय जैन सहप्रभारी गोपेन्द्र सिंह प्रभा चिरोंजी पटेल लाजवन्ती नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले अशोक नागले भोला वर्मा राकेश धमोड़े हेमन्त गुगनानी मनोज विश्वकर्मा शिवपाल उबनारे बसन्त उडुकले लिखीराम साहु जितेन्द्र बेल भीम सिंह चौहान प्रमोद हरोडे रामपाल मोड़क राजेश राठौर शंकर गढेकर अनू यादव ललित सोलंकी भानु चन्देलकर मनोज उडुकले जोहर पटेल डॉ सुनील पुण्ड़े लक्ष्मण चौकीकर प्रमोद जैन नितिन खातरकर नीलेश राठौर विशाल नरवरे एव बड़ी संख्या टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।