कल्चुरी समाज एवं लायंस क्लब ने लगाया मल्टी स्पेशलिस्ट कैंप 525 मरीज हुए लाभान्वित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रविवार को सिलारी स्थित कल्चुरी कलार समाज भवन में लायंस ऑफ पिपरिया एवं कलचुरी समाज के संयुक्त प्रावधान में एक मल्टी स्पेशलिस्ट कैंप लगाया जिसके अंतर्गत नेत्र, हड्डी, नाक कान गला, कैंसर, चर्म रोग सहित श्वास छाती के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे, इस शिविर के माध्यम से अनेक असाध्य रोगों का निदान चिरायु हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम अध्यक्ष लायन संजीव मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में लायन उर्वशी शाह की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर इस भव्य मेडिकल कैंप कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब पिपरिया नर्मदा अध्यक्ष लाइन प्रीतेश भार्गव, सिटी अध्यक्ष लायन वर्षा समैया एवं एवं कलचुरी कलार समाज सेवा मंडल अध्यक्ष विनोद कटाकवार की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ, सबसे पहले वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लाइन मनीष शाह ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला कल्ब द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का पुष्प माला से स्वागत किया गया नेत्र रोग विशेषज्ञ श्याम सोडानी का सम्मानित किया गया, स्मृति चिन्ह चिरायु मेडिकल कॉलेज की टीम का प्रदान किया गयाl इस अवसर पर कुल 525 ओपीडी रही इनमें से 105 लोगों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल बैरागढ़ भेजा गया इनमें से 70 मरीज मोतियाबिंद के एवँ 35 मरीज अन्य बीमारियों के सभी मरीजों को दवाई निशुल्क प्रदान की गई साथ ही कैल्शियम की जांच मशीन से की गई चिरायु मेडिकल चिरायु मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर आकांक्षा दीक्षित, महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मीनल सिंह सहित 10 डॉक्टरों की पूरी टीम रही, पिपरिया से डॉक्टर सुयश शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे ।
लायंस ऑफ पिपरिया के लायन डॉ कमल पालीवाल, लायन अरुणा जोशी, लायन नीलम पचौरी, लायन मनोज नागोत्रा, लायन शरद दिवेदी, लायन अशोक तोषनीवाल, लायन दिनेश पटैल, लायन अरविंद राय सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे ।