हरिओम को डिप्टी कलेक्टर द्वारा किया सम्मानित
आमला के हरिओम पाण्डे को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर डिप्टी कलेक्टर बैतूल श्रीमती निशा बांगरे द्वारा पाण्डे निवास पहुंचकर सम्मानित किया| इस अवसर पर मनोज विश्वकर्मा, राजेश झा, सुनील मिसर, अमित शर्मा, भूपेश पाण्डे, दिलीप चौकीकर, ओकेश नाईक, मनीष मिसर, दिलीप पाण्डे, किशोर पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।