कोटवारों ने पारिश्रमिक कलेक्टर रेट पर वेतन वृद्धि एवं भू स्वामी अधिकार को लेकर सौपा ज्ञापन
दीपेश पटेल विशेष संवादाता
पिपरिया। विगत कई दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर कोटवार संघ द्वारा निरंतर ज्ञापन दिए जा रहे है साथ ही इसको लेकर आंदोलन भी किया जा चुका है। बार बार आश्वाशन के बाद भी इनकी यह मांग पूरी नहीं की गई
सोमवार की कोटवार संघ अपनी विशेष मांग को लेकर पुनः तहसील कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की 1947 के पूर्व मालगुजरी जमीनदारों द्वारा कोटवारों को प्रदाय की गई भूमि पर भू स्वामी देने का स्पष्ट आदेश की जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 22 जून 2007 को कोटवार पंचायत बुलाकर कोटवारों के हित मे जो घोषणा की गई थी। मगर अभी तक इस पर कोई विशेष कदम नहीं उठाया गया है।
हमारी मांगो की ओर ध्यान दे वर्तमान में ग्राम कोटवारी की स्थिति बेहद खराब दौर से गुजर रही है ।
मांगे है –
1. कलेक्टर रेट पर वेतन वृद्धि
2. 1947 के पूर्व कोटवारी की भूमि पर भू स्वामी अधिकार
अगर हमारी ये दोनो मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 10 मार्च 2023 से दिनांक 17 मार्च 2023 तक प्रदेशव्यापी हड़ताल पर जिला नर्मदापुरम में पिपरिया तहसील के समस्त कोटवार रहेंगे। यह हड़ताल प्रांतीय प्रदेश पदाधिकारियों के संरक्षण में की जाएगी ।