जीजा साले ने मिलकर पेट्रोल पंप कर्मियों से लूटे थे दो लाख 60 हजार पेट्रोल पंप के पूर्व कर्मचारी ही निकले लुटेरे, चोरी की दो बाइकों से दिया था घटना को अंजाम,अवैध पिस्टल भी बरामद

पिपरिया।
पिपरिया जबलपुर हाइवे स्थित पालीवाल पेट्रोल पंप से केश लेकर निकले दो कर्मचारियों के साथ रास्ते में मिर्ची आंखों में झोक कर दो लाख 60 हजार की लूट की वारदात कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन में धरदबोचा। पीसी में एसडीओपी शिवेंदू जोशी ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल और पंप कर्मचारियों के रिकॉर्ड और पूछतांछ से आरोपियों के सूत्र हाथ लगे। इस घटना को मुख्य आरोपी अनिल पिता द्वारका दुबे निवासी मंडीदीप ने साले पूनम पिता पूरनलाल ठाकुर निवासी थाना रमपुरा सांईखेड़ा के साथ मिलकर अंजाम तक पहुंचाया था। आरोपी अलग अलग जाति से है लेकिन लव मैरिज के चलते इनका जीजा साले का रिश्ता है। इन दोनो ने पंप कर्मचारी संजय वर्मा और संजय रघुवंशी की आंख में मिर्ची झोंक कर केश से भरा बैग लूट कर फरार हुए थे। लुटेरा ने लूट की राशि का बटवांरा कर कुछ राशि उड़ा दी दोनो से कुल 2 लाख 40 हजार की राशि बरामद की गई है वही चोरी की दो बाइक और एक पिस्टल दो कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों का पूराना आपराधिक रिकॉर्ड नही है लेकिन चोरी की बाइक और पिस्टल मिलना अपराधियों की गंभीरता को बढ़ाते है। टीआई उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि एसपी संतोष सिंह गौर,एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं,एसडीओपी के मार्गदर्शन में मंगलवारा थाना पुलिस टीम ने सतत प्रयास कर आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई है। एसआई बालमुकुंद दुबे, रुपलाल उइके, सउनि प्रकाश्या सिंह राजपूत, रामलाल वर्मा, महेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक गणेश राय, अनिल कुमार, आरक्षक कृष्णकुमार ठाकुर, अफसर खान, अंकुश कौरव, अजमेर सिंह, सुरेन्द्र शिल्पी, अजय सिंह, प्रेम शिल्पी, नरेश मलिक, नीलेश रघुवंशी ने घटना के बाद से विभिन्न टास्क को बखूबी अंजाम दिया जिसके चलते बड़ी लूट की वारदात का खुलासा हो सका। शहर में अन्य चोरियों का अब तक पता नही चला है इसे लेकर एसडीओपी का ध्यान दिलाया गया तो उनका कहना था जल्द ही इनका खुलासा किया जाएगा।
आरोपियो से यह हुआ बरामद
आरोपी अनिल दुबे से 1लाख 51 हजार,एक पिस्टल 7.5एमएम, एक मैंगजीन, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक
आरोपी पूनम ठाकुर से 90 हजार नगद, एक मोबाइल की भुगतान राशि 7 हजार,3 हजार दरवाजे के भुगतान के बरामद हुए है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129