बनखेड़ी,उदयपुरा,तेंदूखेड़ा,चीचली, सालीचौका,साईंखेड़ा,मुख्य नगर शामिल हो, गाडरवाड़ा को नवीन जिला बनाने की मांग
गाडरवारा : गाडरवारा के जवाहर कृषि उपज मंडी में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के आव्हान पर एकदिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन व मांग पत्र ज्ञापन का कार्यक्रम मंडी प्रांगण में किया गया ।
कार्यक्रम में क्षेत्र व नगर के अनेकों संगठनों जिनमें रोटरी क्लब,साहू समाज,शिवांगन कॉलोनी परिवार,अजाक्स संघ तहसील इकाई, सराफा एसोसिएशन, सिंधी समाज संगठन, भीम आर्मी , व्यापारी संघ, विजयासन इंस्टीट्यूट, सर्वब्राम्हण महासभा, नगर कॉंग्रेस, भाजपा , अहिरवार समाज, किसान संघ,भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा, कल्चुरी समाज, सांई श्रध्दा सेवा समिति, माहेश्वरी समाज आदि क्षेत्र के अनेकों संगठनों ने खुले मंच पर खेल दिल से तन मन धम से नागरिक उपभोक्ता मंच को लिखित में समर्थन करते हुए गाडरवारा को जिला बनाने की मांग को बुलंद किया ।
धरने सभा के पश्चात मप्र मुख्यमंत्री राज्यपाल के नाम गाडरवारा तहसीलदार श्वेता बमौरे को ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रांतीय संयोजक ने जताया आभार
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच के प्रांतीय संयोजक एडवोकेट मनीष शर्मा ने कहा कि आज के इस सांकेतिक धरना में क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है जो इस बात का संकेत है कि सभी गाडरवारा को जिला के रूप में देखना चाहते हैं।
वही इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मुकेश बसेड़िया ने किया।
वही गाडरवारा शहर से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम में सहयोग किया ।
मुहिम और धरने में एकजुट हुआ नगर सभी जागरूक जन
नागरिक उपभोक्ता मंच की मुहिम में कॉंग्रेस भाजपा सभी एक ही मंच पर गाडरवारा को जिला बनाने के समर्थन में दिखी वही कॉंग्रेस के अधिकांश नेताओ की उपस्थिति रही वही भाजपा नेताओं में केवल पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राव संदीप सिंह के साथ कुछ ही भाजपा के नेता ही समर्थन में दिखे गाडरवारा जिला बनाने को लेकर भाजपा नेताओ द्वारा कार्यक्रम में ना पहुचना और समर्थन ना देना नगर के प्रति उनकी सोच को दर्शाता है। कार्यक्रम में सामाजिक संघो, व्यापारी संघ आदि को एक साथ एक मंच से लोगों ने देखा ।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में क्रम से अभी वक्ताओं ने अपने विचार मंच से साझा किए व हर सम्भव सहयोग की बात की कार्यक्रम में कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश बरसैंया, प्रदीप ब्रजपुरिया आशीष राय, आश्रिता पाठक, अरविंद स्थापक, सज्जाद अली, पवन कौरव, इमरान खान, अभिषेक मेहरा, शिवकुमार कौरव, विजय आहूजा, मानकलाल मनु अजाक्स, प्रीतम अहिरवार समाज के प्रतिनिधि,विनोद भीम आर्मी,समाजसेवी अनिल साहू, अशोक मौलासरिया, शरद मौलासरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक काबरा, एडवोकेट बसंत तपा, शिवकुमार नीखरा, मुश्तान खान, किसान नेता जगदीश पटेल, ब्रजमोहन कौरव, प्रखर राय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिता रविशेखर जायसवाल, सुनील सोनी, जिनेश जैन, आदि जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यवसायियो आमजनों कवि नेता पत्रकार किसान मजदूर व्यापारी उधोगपति सभी ने अपने अपने विचार व आगामी कार्यक्रम कार्यो व आयोजनों को लेकर अपनी बात कही व अधिक उपस्थिति की बात कही
जिला बनाओ गाडरवारा यह संकल्प हमारा, के नारे से गूंजा मंडी मैदान।
बनखेड़ी में हो सकती है आगामी बैठक जल्द होगा दिन दिनांक स्थान का निर्धारण सभी ने दिया भरोसा।