शहीद दिवस पर शहीदों को किये पुष्प चक्र अर्पित
पिपरिया। शनिवार 30 जनवरी को स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में शहीद दिवस समारोह का सुभाष चौक पर आयोजन किया गया। सुभाष चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर सुबह एस डी एम नितिन टाले एसडीओपी शिवेंद्र जोशी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के नाम अनाम शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी पेश की। स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के माधव दास अग्रवाल सचिव सुनील गुप्ता सहित पुलिस बल के साथ पुष्प चक्र लेकर शहीद स्तंभ तक पहुंचे। इसके पूर्व बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम सहित स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किए। विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों, नागरिको, विधार्थियो ने देश के नाम है नाम शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। इस बीच सुभाष चौक पर कुछ देर के लिए यातायात थमा रहा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया।