
चारों तरफ आग ही आग किसानों की कई एकड़ फसल जलकर हुई खाक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ तहसील पिपरिया के अंतर्गत आने ग्राम खापा, तरोंन, उमरिया से लगे खेतों में लगी गेहूं की फसल शनिवार दोपहर में अचानक भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही खेतों में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय किसान मौका स्थल पहुंचे आग बुझाने का प्रयास किया मगर मेहनत असफल रही वही फायर बिग्रेड का भी प्रयास असफल रहा ।
वही खबर के अनुसार राईखेड़ी, पाली, बूधनी सहित अन्य ग्रामो के खेतों में भी भीषण आग लगी हुई है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन मौजूद होकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है ।
आपको बता दे कि प्रशासन की सख्त निर्देश के बाबजूद किसान नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहा है जिसका खामियाजा अन्य किसानों को भुगताना पड़ रहा है स्थानीय प्रशासन को चाहिए ऐसे लोगों पर कढ़ाई से कार्यवाही करें जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा घटित न हो सके ।