परेशान महिला को देख गाड़ी से उतरे विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष तहसील में पति के साथ आवेदन लिए भटक रही थी महिला

 

शकील नियाजी,पिपरिया
शनिवार को जनपद पंचायत में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम से घर वापसी के दौरान उस समय हलचल मच गई जब विधायक गाड़ी रोक कर नीचे उतरे और जनपद गेट पर परेशान खड़ी महिला से मिले उसकी बात सुनी। खापरखेड़ा निवासी धमेश मोगिया अपनी पत्नि के साथ सीमांकन के आवेदन लिए अधिकारियों को खोजते फिर रहे थे। विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने दंपति की पूरी बात ध्यान से सुनी। धमेश और उसकी पत्नि ने विधायक ठाकुर दास नागवंशी,भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल को बताया कि लंबे समय से कृषि भूमि सीमांकन के लिए परेशान है उनकी भूमि कुछ लोगों ने दबा ली है सीमांकन हो जाए अतिक्रमण हट जाए इसके लिए लंबे समय से तहसील के चक्कर काट रहे है समस्या हल नही हो रही। खबर लगते ही एसडीएम नितिन टाले,तहसीलदार राजेश बोरासी,नायब तहसीलदार नवल कटारे ने मौके पर पहुंच परेशान आवेदको की समस्या क तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। आम जनता के प्रति जनप्रतिनिधि अगर सहज रहे तो लोगों में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत होता है। अक्सर आम इंसान की सुनवाई देरी से होती है जायज कार्य के लिए लोग भटकते रहते है इनकी बात सुन इसे प्राथमिकता से निराकृत किया जाना चाहिए। बहरहाल जनप्रतिनिधियों का समस्या हल करने का कर्तव्य है इसके बावजूद परेशान दंपत्ति ने दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129