जीआरपी पिपरिया की गिरफ्त में शातिर चोर 1 लाख 35 हजार 9 सौ नब्बे रुपए का मशरूका किया जब्त

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ पिपरिया जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर कीमती मोबाइल सहित लैपटॉप जब्त करने में सफलता हासिल की है ।

 

 

 

जीआरपी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के आदेश पर पुलिस चौकी रेल्वे स्टेशनो, ट्रेनो मे चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं पतारसी हेतु विशेष अभियान के तहत चौकी प्रभारी जीआरपी पिपरिया के मार्गदर्शन में गठित टीम ने अप. क्र. 61/2025 धारा 305 (C) भारतीय न्याय संहिता के मामले में आरोपी सौरभ अहिरवार पिता विनोद अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी जयप्रकाश वार्ड पिपरिया थाना स्टेशन रोड के कब्जे से मामले में चोरी गया एक मोबाईल ओप्पो कंपनी जिसकी कीमती 12,000 रूपये आंकी गई जप्त किया, इसी के साथ अप क्र. 59/2025 धारा 305 (C) भारतीय न्याय संहिता के मामले में आरोपी सुरेश भलावी पिता रामजी भलावी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बारगी थाना हरई जिला छिंदवाडा के कब्जे से मामले का चोरी गये एक मोबाईल ओप्पो कंपनी कीमती जिसकी 18,000 रूपये, अप. क्रं, 74/2025 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के मामले मे मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी लोकेश वंशकार पिता अनिल वंशकार उम्र 20 वर्ष निवासी राईखेडी रोड नया टोला थाना स्टेशन रोड के कब्जे से मामले में चोरी गया एक मोबाईल सेमसंग कंपी का जिसकी कीमती 14,000 रूपये, अप क्रं. 82/2025 धारा 304 (2), 305 (C) भारतीय न्याय संहिता के मामले मे मुखविर सूचना के आधार पर आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू पिता धीरज सिंह प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी शांतिवन के पास बीजनवाडा थाना स्टेशन रोड के कब्जे से मामले मे झपटमारी कर छीना गया मोबाईल रेडमी कंपनी कीमत 15000 रूपये एवं अप क्रं. 80/2025 धारा 305 (C) भारतीय न्याय संहिता के मामले में चोरी गया मशरूका एक एप्पल कंपनी का लेपटाप कीमती 76,990 रूपये का जप्त  किया गया उक्त मामलो मे चोरी गया कुल कीमती मशरूका 1,35,990 रूपये बताई गई है, सभी आरोपियो के विरूध्द विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई एवं गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किये गये ।

 

उक्त कार्यवाही मे जीआरपी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक व्ही. पी. पासी, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, आरक्षक संगीत इवने, रविन्द्र मौर्य, रमन शाह नरें, शिवप्रताप सिंह, सायबर सेल प्रधान आरक्षक सागर उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।

 

चौकी प्रभारी पासी ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने उक्त टीम को उत्साहवर्धन करने हेतु टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129