ब्राह्मण महिला परिषद ने हल्दी कुमकुम सहित विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित
पिपरिया। पिपरिया नगर ब्राह्मण महिला परिषद के तत्वाधान में पचमढ़ी रोड स्थित पुरोहित गार्डन में हल्दी कुमकुम सहित विभिन्न खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। दोपहर मे ब्राह्मण समाज महिला परिषद ने मकर संक्रांति के उपलक्ष मे हल्दी कुंकुम का कार्यक्रम आयोजित किया।ब्राह्मण महिला परिषद की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला राजौरीया की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे समिति सदस्यों ने भगवान परशुराम के पूजन अर्चन के बाद आयोजन का शुभारंभ किया।सभी सम्माननीय पदाधिकारीयो सहित समाज की सभी महिलाओ ने बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।बहुत आनंद के साथ हल्दी कुंकुम का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वही कुर्सी दौड़ कार्यक्रम मे प्रतिभागियों ने अपना खेल कौशल दिखाया।
प्रतियोगीता का पहला इनाम श्रीमती सुमन उपाध्याय, दूसरा बरखा पुरोहित और तृतीय इनाम सरिता शर्मा ने जीता।