बाइक हुई स्लिप एक की हुई मौत एक घायल, लापरवाही से घर का इकलौता चिराग बुझा
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मजदूरी का पैसा लेकर घर जा रहे मजदूरों की बाइक स्लिप हुई एक की मौत एक घायल हो गया ।
घायल सुंदर ने बताया की हम दोनो ग्राम शोभापुर से मजदूरी का पैसा लेकर अपने घर ग्राम राईखेड़ा पचमढ़ी रोड पर तरोन रोड बाईपास से अपने घर पर जा रहे मेरे द्वारा आनंद को बोला गया गाड़ी धीरे चलाओ वह नही माना ओर भट्टी निवारी के पास पुलिया पर गाड़ी टकरा गई ।
इस घटना में 22 वर्षीय आनंद मवासी की दुर्घटना में मौत हो गई वहीं विनोरा निवासी 20 वर्षीय सुन्दर मवासी घायल हुआ ।
सरकारी अस्पताल द्वारा स्टेशन रोड पुलिस थाने को सूचना भेजी गई ।