पराक्रम दिवस के रूप में मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला द्वारा ग्राम लालवाड़ी में मनाई गई । मण्डल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया एव वरिष्ठ नागरिकों ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नेताजी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर ने बताया कि नेता जी ने जवाहरलाल नेहरू एव लालबहादुर शास्त्री से वैचारिक मतभेद के चलते कांग्रेस को छोड़ कर आजाद हिंद फौज संगठन किया एव इसके माध्य्म से भारत की आजादी के लिए सतत संघर्ष किया एव अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया था हमे मिली यह स्वतंत्रता नेताजी के सघर्षों का ही फल है। मण्डल महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रलाय ने नेताजी की 125 वी जयंती को अखिल भारतीय स्तर पर पराक्रम दिवसः के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है एव सारे देश मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख नरेन्द्र गढेकर अशोक नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले सरपंच हेमरती रामपाल मोड़क भोला वर्मा संजय जैन गणेश यादव हरि यादव लखन यादव संजय राठौर विक्की यादव राजेश अमरोही नरेन्द्र सोनी गोपेन्द्र सिंह सदराम झड़बड़े भावराव पाटनकर मनोज नावगे दिवेश डोंगरे ,परशराम मोड़क दिनेश ड़ेंगे निलेश सहने डालेंद्र वागद्रे लखन गवांडे भारत मोड़क कन्हिया खवादे योगराज रावत जितेंद्र नावगे आदि उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129