आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एन्ड सोशल जस्टिस कौंसिल के मध्यप्रदेश इकाई का हुआ गठन- इकपाल सिंह जुनेजा बने उपाध्यक्ष वहीं तरुण खनूजा (बंटी) बने प्रदेश महासचिव
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में संकल्परत अखिल भारतीय संगठन “आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस कौंसिल” के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, संरक्षक पूर्व न्यायाधीश एवं मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल अध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार चौधरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस एडवोकेट की सहमति से संगठन के मध्यप्रदेश प्रभारी शाकिर मलेक गुजरात ने आज मध्यप्रदेश इकाई की घोषणा कर गठन किया ।
जिसमे एडवोकेट बीपी बंसल को आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
मध्यप्रदेश इकाई में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर लखन शर्मा अशोकनगर, इकपाल सिंह जुनेजा होशंगाबाद, अनिल धोसरिया देवास, सैयद रिज़वान अली धार, श्रीमती कंचन सोनी राजगढ़, प्रदेश महासचिव पद पर शैलेन्द्र पांचाल एडवोकेट देवास, आशीष बंग नीमच, आकाश उपाध्याय अलीराजपुर, तरुण खनूजा बंटी होशंगाबाद, धर्मेंद्र सोनी इंदौर प्रदेश सचिव पद पर नीरज केशवानी अनूपपुर, दुष्यंत पंचौली राजगढ़,
शहाब मलिक भोपाल,
सतीश सेन सीहोर, अमजद अली रतलाम शेष कार्यकारिणी की घोषणा जुलाई के अंतिम सप्ताह में की जाएगी ।