
रविवार के दिन बनखेड़ी बाजार रहेगा टोटल लॉकडाउन
बनखेड़ी- शनिवार के दिन दोपहर के समय बनखेड़ी पुलिस थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बनखेड़ी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष विचार मंथन किया गया इस बैठक में व्यापारी संघ ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि सप्ताह में 1 दिन रविवार को शहर में पूर्ण तरीके से लॉकडाउन किया जाए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर असहमति जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार यह हमारे द्वारा संभव नहीं हां आप लोग अगर चाहे तो आपसी सहमति से जिसमें किसी को कोई परेशानी ना हो सप्ताह में एक दिन बाजार बंद कर सकते हैं ।
इस पर बनखेड़ी नगर के समस्त व्यापारियों ने सहमति जताते हुए सप्ताह में केवल रविवार के दिन आपसी सहमति से बाजार बंद करने का निर्णय लिया।
इस दिन सुबह के समय लोगों की आवश्यक वस्तुएं दूध ,सब्जी, फल दुकानों पर उपलब्ध रहेगी वही अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
रविवार के अलावा बाकी दिन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक बाजार खुला रहेगा।
तहसीलदार राजीव कहार ने कोरोना से सुरक्षा हेतु कहा कि- इस बीमारी से हम को बिल्कुल भी नहीं डरना बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर चेहरों पर मास्क लगा सैनिटाइजर के इस्तेमाल के माध्यम से इसका डटकर मुकाबला करना है साथ ही उन्होंने दुकानदारों के साथ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें दुकानों पर ज्यादा भीड़ जमा ना होने दें प्रत्येक इंसान 2 गज की दूरी का विशेष ख्याल रखें।
इस बैठक में तहसीलदार राजीव कहार, बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह नेन व्यापारी बंधु , गणमान्य नागरिकों के साथ जागरूक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।