शादी समारोह से लौट रहे दंपत्ति रोड पर खड़े हार्वेस्टर से टकराए
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ शनिवार सुबह पिपरिया शोभापुर मार्ग व्यास पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर शादी समारोह से सेमरी से पिपरिया आ रहे थे इसी बीच व्यास पेट्रोल पंप के पास रोड पर खड़े हार्वेस्टर से बाइक टकरा गई दुर्घटना के बाद दोनों पति पत्नी घायल अवस्था में लगभग 1 घंटे तक अचेत अवस्था में वही पड़े रहे जिन्हें कोई आपातकालीन व्यवस्था प्राप्त नहीं हुई इनके परिजनों को पता चला तो निजी वाहन से घटनास्थल पहुंचे और शासकीय अस्पताल पिपरिया लाए यहां प्राथमिक उपचार दिया गया इसके बाद गंभीर अवस्था को देखते डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वही जानकारी के अनुसार महिला 5 माह की गर्भवती है ।
आपको बता दें कि मूंग फसल कटाई का समय चल रहा है और कई हार्वेस्टर इन की कटाई हेतु लगे रहते हैं कटाई के बाद निकलने वाले कचरे को रोड पर हार्वेस्टर कर्मियों द्वारा जलाया जाता है जिससे आवागमन करने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और आज वैसा ही हुआ, शासन प्रशासन को इस और ध्यान देने की खास जरूरत है ताकि कोई बड़ी अनहोनी को टाला जा सके ।