
देहात थाने की बड़ी कार्यवाही अवैध देशी शराब की 16 पेटिया की जप्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरूकरन सिंह के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरन पराग सैनी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं थाना देहात पुलिस की टीम के द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ करते हुये वैदिक विहार कालोनी बाबई रोड नर्मदापुरम आरोपी के घर से अवैध देशी शराब की 16 पेटिया जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई, लोकसभा चुनाव 2024 एवं आगामी त्यौहारों के मध्य जिला नर्मदापुरम में अवैध शराब की धरपकड जारी है ।
इसी तारतम्य में पुलिस थाना प्रभारी देहात एवं टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वैदिक विहार कालोनी बाबई रोड आरोपी पल्लवी मौर्य पिता नन्हेलाल मौर्य उम्र 24 साल निवासी वैदिक विहार कालोनी नर्मदापुरम के किराये के मकान से अवैध शराब 18 पेटी देशी प्लेन कुल मात्रा 144 लीटर कीमती करीबन 56000 हजार रूपये बरामद कर जप्त की गई, आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमरे, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, संजय यादव, आरक्षक शुभम, सेवक, अजमेश एवं महिला आरक्षक कविता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।