
अस्पताल में शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
शकील नियाज़ी पिपरिया।
कोविड 19 कोरोना वैक्सीनेशनी कार्य शनिवार को सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री के उदबोधन के साथ प्रारंभ हुआ। एईसी सेंटर पचमढ़ी में महिला अधिकारी को कोरोना का पहला टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य अमले ने लगाया वही उन्हें वैक्सीनेशन का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि सेंटर में अधिकारी कर्मचारियों का सुरक्षित वैक्सीनेशन कर सके। जिले से मिली 100 स्वास्थ्य वर्कर की सूची में पहला टीका आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता निकिता दुबे को लगाया गया। टीकाकरण के बाद संबंधित को 30 मिनिट तक स्वास्थ्य टीम ने अपनी निगरानी में रखा वैक्सीनेशन का दुष्प्रभाव होने पर उसका डोज भी स्वास्थ्य अमले को मुहैया कराया गया था। विधायक ठाकुर दास नागवंशी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संपत मूंदड़ा,पूर्व मंडी अध्यक्ष अरुणा जोशी,पूर्व नपाध्यक्ष राजीव जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता पुर्विया,मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर,जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय,जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बीएमओ डॉ.एके अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन 10 जिले से मिली सूची अनुसार स्वास्थ्य वर्कर को वैक्सीन दिया गया है क्रम से यह कार्य चलेगा।