मेहरागांव में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता संपन्न नरसिंहपुर बना विजेता
रिपोर्टर, प्रवीण गौर
मेहरागांव में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता संपन्न नरसिंहपुर बना विजेता
राष्ट्रीय निर्णायक एवं योगाचार्य स्व.विक्रम नामदेव की स्मृति में आयोजन समिति जय माता दी ग्रुप द्वारा विगत बर्ष की तरह इस बर्ष भी राज्य स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्राम मेहरागांव में किया गया जिसमें प्रदेश की 14 टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हमारे मुख्य अतिथि विधायक सम्मानीय डॉ सीताशरण शर्मा और ग्राम सरपंच जितेंद्र पटेल द्वारा किया गया!
ओर आगामी मैचों को निरंतर खेला गया जिसमे विजेता- नरसिहपुर, उपविजेता-RMS इटारसी ओर तीसरे स्थान पर रही BHEL भोपाल टीमो को पुरुस्कार वितरण और बेस्ट अटेकर शहवाज बेस्ट लिफ्टर हेमंत मनवारे ओर बेस्ट ऑलराउंडर सादिक खान को दिया गया
जिला व्हालीबाल संघ के अध्यक्ष भगवती चौरे , जिला व्हालीबाल संघ सचिव आशुतोष शरण तिवारी, उपाध्यक्ष बसारत खान , उपाध्यक्ष हेमंत पटेल , उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, सोनू पटेल , अशोक साहू जी मुकेश चौरे, भवनिष चौरे, कप्तान चौरे ओर अतिथि के रूप में पधारे भारतीय सेना से अश्वनी चौरे, तरुण पटेल रजनीश पटेल,कन्हैया बड़कुर
ओर समिति के सद्स्य श्री रंजीत पटेल, अशोक चौरे , यसवंत पटेल विशाल नामदेव, सुजीत चौरे, दीपक चौरे, राहुल चौरे, नितिन चौरे विजय पटेल, संदीप चौधरी, विशाल पटेल, संदीप चौरे, पमिल पटेल ,सुमित पटेल ,सजीव चौरे, विवेक नामदेव, विनीत चौरे, सतीश चौरे,रंजीत चौरे,हरीश पटेल,गणेश पटेल, रिंकू पटेल, सूरज, रितेश ,अभिषेक पटेल एवम समस्त खिलाड़ी और ग्राम वासी उपस्थित रहे