
मोबाइल एवं 2 हजार रुपये लेकर चंपत हुए आरोपी को मंगलवारा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिपरिया। मंगलवारा थाने के अंतर्गत सांडिया रोड निवासी का मोबाइल एवं 2000 रुपये लेकर गायब होने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
मंगलवारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश राय ने बताया कि सांडिया रोड निवासी मनोज वर्मा पिता कुंदन वर्मा ने थाने में दिनांक 28/09/20 को आवेदन प्रस्तुत किया कि अज्ञात आरोपी द्वारा उसका नोकिया मोबाइल एवं 2000 हजार रुपये लेकर एक युवक सांडिया के पास से फरार हो गया जो कि मेरी लोडिंग गाड़ी में कस्टमर बनकर मुझे उदयपुरा के लिए ले जा रहा था उक्त रिपोर्ट के आधार पर फरियादी के अनुसार बताए गए पहचान के अनुसार युवक की तलास की गई जो कि उदयपुरा निवासी कृष्ण कुमार उर्फ छोटू पाया गया अभी सांडिया में किराए के मकान में रहता है। उक्त आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसपर 420 का मामला कायम कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना के उप निरीक्षक गिलदार सिंह बघेल प्रधान आरक्षक कल्लू सिंह की सराहनीय भूमिका रहीl