
एसडीएम ने किया रिछेड़ा रोड स्थित बृजनंदन राईस मिल का निरीक्षण, विस्थापित ग्राम नया राईखेड़ा पहुंच लगाई चौपाल सुनी समस्याएं
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम ) पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव द्वारा बृजनंदन राईस मिल रिछेड़ा रोड़ पिपरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मिल में सी.आर. कस्टम राईस मिलिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा फोर्टीफाईड राईस कर्नेल को सी.एम.आर. में मिलाने की प्रक्रिया देखी गई, अनुविभागीय अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव द्वारा मिल में कार्यरत मजदूरों की सुरक्षा एवं मिल में प्रोसेसिंग के दौरान निकल रहे बारीक धूल से बचाव हेतु उचित क्वालिटी के मास्क अनिवार्यतः उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित मिल संचालक एवं अन्य मिल संचालकों का दिये गये, जिससे मिल मजदूरों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े ।
अनुविभागीय अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव द्वारा पटवारी, सरपंच/सचिव एवं स्थानीय अधिकारियों सहित वर्ष 2015-16 में विस्थापित ग्राम नया राईखेड़ा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम नया राईखेड़ा में चौपाल लगाकर विस्थापितों की समस्याओं को सुना तथा त्वारित निराकरण किया गया साथ ही आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर स्थानीय अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव हेतु उपस्थित होने की समझाईश दी गई ।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव के साथ तहसीलदार बेभव बैरागी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अधिकारी मनोज शुक्ला एवं राजस्व अमला मौजूद रहा ।