राममंदिर निर्माण निधि संग्रह को लेकर निकाली वाहन रैली सैकड़ों रामभक्तों ने लिया हिस्सा

आमला। श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास खण्ड आमला द्वारा शुक्रवार को अयोध्या (अवध) में भव्य मंदिर निर्माण निधि समर्पण (संग्रह) के निमित्त भव्य वाहन रैली का निकाली गई। इस वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। वाहन रैली पेट्रोल पंप हसलपुर आमला से प्रारंभ हुई और बोडख़ी, भीमनगर वार्ड 12 रेलवे कालोनी, हनुमान मंदिर, गंज जनपद चौक, मुख्य मार्ग से होते हुए वार्ड क्रमांक 1 से राठौर मोहल्ला, बगलामुखी मंदिर से रतेड़ा रोड, गोविंद कालोनी, एमपीईबी ऑफिस के सामने से सरस्वती स्कूल गंज पहुंची, जहां आरती के बाद वाहन रैली का समापन किया गया। इस दौरान रामभक्तों ने मुक्तकंठ से भगवान श्रीराम के जयकारे लगाये। जिला अभियान प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण निधि समर्पण (संग्रह) के निमित्त यह वाहन रैली निकाली गई। उनका कहना है कि 492 वर्ष के संघर्ष और बलिदान के बाद 14 तारीख से भव्य राममंदिर का निर्माण होना है। मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह अभियान में प्रत्येक जनमानस की सहभागिता हो उसके लिए जागरण के लिए यह यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर खण्ड अभियान प्रमुख रामप्रसाद पवार,खण्ड संपर्क प्रमुख अनुराग डाफने,विक्की यादव, झामसिंग ठाकुर,नरेंद्र गढेकर, रामकिशोर देशमुख,अशोक नागले, हरी यादव, घनीराम गढ़ेकर, राजेश पंडोले, प्रदीप ठाकुर,लखन यादव, राकेश धामोडे, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, राजेश अमरोही, मनोज दीवाने, अमित यादव, अशोक परिहार,
सहित सैकड़ों भक्त उपस्तिथ थे।
———————–
इस अभियान के माध्यम से श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ न्यास आमला खण्ड में 15 हजार परिवार व 1 लाख 25 हजार लोगों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा गया है।-कृष्णकांत गावंडे

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129