
श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान कि समितियों का गठन
श्री राम मंदिर तीर्थक्षेत्र न्यास एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान के लिए मंडल उपखंड स्तर की समितियों का गठन ग्राम सातनेर में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में सर्वप्रथम श्री राम मंदिर अयोध्या के लिए कारसेवकों के बलिदान एवं हिंदू समाज संतो के संघर्ष और इतिहास विषय को दीपक जी बारपेटे द्वारा प्रतिपादित किया गया। बैठक में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि निधि संग्रह के साथ-साथ रामत्व का जागरण करना इस विश्वव्यापी अभियान का प्रमुख लक्ष्य है । राम की भक्ति प्राप्त करना सुलभ है किंतु आज एक ऐसा अवसर आया है कि हमें भी राम काज करने का अवसर ईश्वर ने दिया है इस राम काज के निमित्त हमारे देश का बच्चा-बच्चा राम हो समाज में मर्यादा की पुनर्स्थापना हो इस लक्ष्य के साथ हम समाज को जोड़ेंगे। बैठक में उपखंड के अभियान प्रभारी श्री मधुसूदन अमरुते ने बताया कि इस अभूतपूर्व एवं विश्वव्यापी अभियान में पारदर्शिता के साथ निधि का संग्रह किया जावेगा ।हमें प्रत्येक घर और परिवार के प्रत्येक सदस्य तक निधि संग्रह हेतु पहुंचना है ।कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि हिंदू समाज के परिवार के प्रत्येक सदस्य तक श्री राम मंदिर निर्माण का कूपन पहुंचे। मेरे राम मैं राम का इस भाव को हृदय में लेकर हम समाज के बीच जाने का संकल्प करें ।जो हमारे पास है वह रामजी का है जो राम जी का है उसी में से राम जी के लिए देंगे।
बैठक में उपखंड प्रभारी श्री गोवर्धन राने संतोष धाकड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे ।उपखंड निधि प्रमुख श्री मनोज ठाकुर ,उपखंड अभियान प्रमुख श्री दीना धाकड़ जी ,सह – प्रमुख श्री काशीराम जी राठौर मंडल अभियान प्रमुख श्री स्वरूप चंद जी घीडोडे
सह प्रमुख राधेश्याम जी राठौर का चयन सर्वसम्मति से किया गया।