
नीलेश हत्याकाण्ड आरोपी के अवैध भट्टे पर कार्रवाई हेतु खपरिया वासियों का आवेदन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ ग्राम खपरिया से दर्जनों ग्रामवासी तहसील कार्यालय पिपरिया पहुंच आवेदन सौप नीलेश हत्याकांड के आरोपी को सजा एवं इसके परिजनों द्वारा संचालित ईंट भट्टे पर कार्रवाई कर बंद कराने की मांग पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी से की गई ।
ग्रामवासियों ने बताया की ग्राम खपरिया निवासी हर्ष अहिरवार पिता कमल अहिरवार ने विगत दिनों अपने ही गांव के नीलेश यादव की निर्संश हत्या कर दी थी जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
आरोपी के कृत्य से सभी ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है साथ ही आरोपी हर्ष एवं उसका पिता कमल अहिरवार एवं उसके अन्य सहयोगी ग्राम खपरिया के पूर्व तरफ खापरखेडा रोड पर सड़क किनारे शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अवैध उत्खनन कर रहे है और ईंट भट्टे का व्यवसाय विधि विरूद्ध ढंग से कर रहे है ।
आरोपी हर्ष द्वारा किये गयें आपराधिक कृत्य के कारण गांव में आरोपी एवं उसके परिवार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है और समस्त गांववासी आरोपी एवं उसके परिवार द्वारा संचालित अवैध ईट भट्टे व उत्खनन के व्यवसाय को खत्म कराना चाहते है और दोषियो के विरूद्ध कोठरतम कार्यवाही की मांग कर रहे है ।
इस विषय को पिपरिया एसडीएम कार्यालय में अवगत कराने के बाद मंगलवारा थाने पिपरिया में भी आवेदन दिया जायेगा जिससे ग्राम में चल रहे अन्य अवैध गतिविधि शराब और सट्टे पर भी अंकुश लगाया जा सके ।