
खुशियों_की_दास्तां आत्मनिर्भर_भारत_अभियान स्व सहायता समूह की महिलाएं संभाल रहीं बैठकों में स्वल्पाहार का इंतजाम
—————————-
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण शासकीय बैठकों में एक जैसे गणवेश में चेहरे पर मास्क, हैण्ड-ग्लब्स, एप्रिन एवं सिर पर डिस्पोजेबल केप पहने स्वल्पाहार उपलब्ध कराती महिलाएं नजर आएं, तो चौंकिए नहीं। यह जिले की आत्मनिर्भरता की ओर बढऩे की दिशा में पहचान हैं। हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि ग्राम खण्डारा के अन्नपूर्णा स्वसहायता समूह से जुड़ी छ: महिलाओं ने जिले मुख्यालय पर आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण शासकीय बैठकों में स्वल्पाहार उपलब्ध कराने का कार्य हाथ में लिया है। ये महिलाएं अच्छी गुणवत्ता की चाय, कचोरी इत्यादि तैयार करती हैं एवं शासकीय बैठकों में पूरी स्वच्छता का ध्यान रखकर, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वल्पाहार उपलब्ध कराती हैं। इनको चाय-नाश्ते के भुगतान के अलावा सेवा शुल्क के रूप में पांच प्रतिशत् की राशि भी उपलब्ध कराई जाती है।