AJ STAR CLUB संस्था ने पुनः एक बार चलाया सफाई अभियान।
समाज सेवी संगठन AJ STAR CLUB पिपरिया ने चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में क्लब के अध्यक्ष अजय सराठे के नेतृत्व में रविवार को शांडिल्य ऋषि की तपो भूमि ग्राम सांडिया के नर्मदा घाट पर जाकर सफाई अभियान चलाया। जिसमे घाट के किनारे पड़े कचरे पॉलिथीन बैग्स एवं कागज को उठाकर घाट को साफ किया। एवं घाट के समीप लगी दुकानों एवं घाट पर मौजूद लोगों से निवेदन किया कि वे घाट पर कचरा न फैलाये।सफाई अभियान में अध्यक्ष अजय सराठे , राहुल सराठे ,निहाल राकसे, अनिल पटेल अभिषेक पटेल, प्रियांशु अग्रवाल संस्कार ठाकुर आदित साहू, क्षमा पटेल, कृतिका विश्वकर्मा, चांदनी कीर, संजना बाथरे, प्रियंका बाथरे मौजूद रहे।