
लोकेश मालवीय बने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेश सचिव
भोपाल। पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारहित के लिए प्रयासरत संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस इकाई का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद खालिस कैस की अनुसंशा पर विचार विमर्श कर 11/12/2020 को घोषित मध्यप्रदेश इकाई में आंशिक संशोधन कर नवीन सदस्यो को प्रदेश इकाई में सम्मलित करते हुए मनोनीत किया गया है
जिसमे होशंगाबाद जिले के लोकेश मालवीय को नवीन सदस्यो की प्रदेश इकाई में सम्मलित कर प्रदेश सचिब का दायित्व सौपा गया है ।
साथ ही नवीन पदाधिकारियो में अनिल धौसरिया देवास को प्रदेश संगठन महासचिव ,अबरार अहमद भोपाल प्रदेश सचिव,नीरज गुप्ता अनूपपुर प्रदेश सचिव,अनिल उपाध्याय देवास प्रदेश सचिव,मुवीन उर रहमान भोपाल प्रदेश सह सचिव मो. मुजम्मिल छिंदवाड़ा प्रदेश सह सचिव पद पर नमोनित किया गया है।
साथ ही संगठन ने सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित कर संगठन को मजबूती प्रदान करने व पत्रकारहित की लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा अग्रसर रहने की आशा व्यक्त की है