तीन दिवसीय विशाल राज्य स्तरीय ओपन कब्बड़ी ओपन प्रतियोगिता का आज होगा भव्य समापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – दे दनादन फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान एवं स्व यशवंत सिंह बैंकर की स्मृति में शहर के समीपस्थ ग्राम बीजनवाडा में आयोजित तीन दिवसीय विशाल राज्य स्तरीय ओपन कब्बड़ी प्रतियोगिता का आज भव्य समापन किया जाएगा ।
1 जनवरी से आयोजित इस इनामी प्रतियोगिता में प्रदेश की 18 टीमों ने हिस्सा लिया सभी ने अपने हुनर से सभी दर्शकों को रोमांचित किया ।
समिति के वरिष्ठ सदस्य सोनू बैंकर ने बताया की 18 टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में आज 8 टीम क्वार्टर फाइनल कर रही है जिसमे आज ही सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीमों के बीच किया जाएगा जीतने वाली टीम को नगद 41 हजार रूपए एवं शील्ड प्रशस्ति पत्र एवं दूसरे स्थान पर रही टीम को 21 हजार रुपए एवं पुरुस्कार बेस्ट रेडर को 11 सौ रुपए एवं बेस्ट कैचर को 11 सौ रुपए एवं शील्ड देकर पुरुस्कृत किया जायेगा, कार्यक्रम में विशेष अतिथि मेजर जनरल श्याम सिंह श्रीवास्तव एवं मार्गदर्शक सरदार सिंह राजपूत जिला कब्बडी संघ नर्मदापुरम का विशेष सहयोग हमे प्राप्त हुआ है ।
कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र सिंह बैंकर, चंदन सिंह बैंकर, मुकेश बैंकर, अरविंद पटेल, नंदकिशोर पटेल, बलराम पटेल, रामकुमार पटेल, ब्रजेश पटेल, रामगोपाल पटेल, रमेश पटेल, राम पटेल एवं दे दनादन फ्रेंड क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान देखा जा रहा है ।