मसाला चक्की पर प्रशासन का छापा, 20 कुंटल अमानक मसाले जब्त, मिलावट करते रंगे हाथ पकड़ाया संचालक
पिपरिया। मंगलवार देर रात सरदार वार्ड में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर मसालों में मिलावट करते संचालक को रंगे हाथ धर दबोचा चक्की के अंदर भारी मात्रा में मिलावटी सामग्री सहित मिलावट का 20 क्विंटल मसाला जप्त कर नगरपालिका के सुपुर्द किया गया। एसडीएम एम नितिन टाले के निर्देशन में तहसीलदार राजेश बौरासी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और स्टाफ ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
तहसीलदार ने बताया बल्लू चक्की सरदार वार्ड पिपरिया के यहां से लगभग 20 क्विंटल मसाले जिसमें हल्दी मिर्ची धनिया अमचूर चुन्नी धान एवं धूप बनाने की सामग्री जप्त की गई है। वही आंगनबाड़ी का पोषण आहार भी बरामद हुआ है। 7 से से अधिक नमूने खाद्य सामग्री के लिए गए। मौके पर रहकर देर रात तक पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। नगर मे चक्की संचालन की आड़ मे मिलावटी समान बनाने सरकारी राशन की खुर्द बुर्द कर अवैध कारोबारी और भी है इनकी भी जांच होना लाजमी है। लगातार कार्यवाही से अनेक सफेदपोश दलालों के चेहरे से भी नकाब उतर सकती है। इस बडी कार्यवाही का नागरिको ने स्वागत किया है।