बरगी बांध से 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे 1.00 से 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाना संभावित – नर्मदा तट से बनाए दूरियां

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद – रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (केचमेन्ट एरिया) में जो कि 14556 वर्ग कि.मी. है इसके जल ग्रहण क्षेत्र में डिण्डोरी, मोहगांव, मानोट, मुक्की, मवई, बम्हनी बंजर, मंडला तथा बरगी नगर सहित 08 रेनगेज स्टेशन है, जिनमें वर्षाकाल के दौरान सतत् वर्षा दर्ज की जाती है तथा वर्षा के आंकडो का विश्लेषण करते हुये बरगी बांध के जल भराव क्षेत्र में आने वाले पानी भराव का वेग तथा बरगी बांध के लेबिल की गणना की जाती
है ।
कार्यपालन यंत्री रानी अवंती बाई लोधी सागर, बांया मेसनरी बांध संभाग बरगी नगर ए के सुरे ने बताया कि विगत चार दिनों में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में 125 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है तथा बांध का लेवल 2 मीटर बढकर आज 27 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे 415.80 मीटर हो गया है, बांध आपरेशन मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक बांध का लेवल 417.50 मीटर तथा 15 अगस्त 2021 तक बांध का लेवल 421.00 मीटर रखा जाना निर्धारित है, वर्तमान में 750 घनमीटर प्रति सेकेन्ड पानी की आवक बांध में हो रही है, तथ्यों से स्पष्ट है कि आगामी 24 से 48 घंटे के उपरान्त बांध का लेबिल बढ़कर 417.50 मीटर हो जावेगा ।

वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये दिनांक 29 जुलाई 2021 को प्रातः 11.00 बजे बरगी बांध से गेटों के माध्यम से लगभग 3000 से 4000 घनमीटर प्रतिसेकेन्ड (लगभग 1.00 से 1.50 लाख क्यूसेक पानी मां नर्मदा में छोड़े जाने की संभावना है जिससे निछले क्षेत्र के घाटों पर पानी का लेविल 6 से 8 फुट बढ जावेगा ।
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मां नर्मदा के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव क्षेत्र के तटीय इलाकों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनायें रखें ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129