ग्राम कुडारी निवासी 16 वर्षीय नाबालिक आग में झुलझी हालत गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- शहर से सटे ग्राम कुडाली में एक 16 वर्षीय नाबालिक खाना बनाते समय आग में झुलस गई जिसे गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है उक्त नाबालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है बालिका की चीख सुन परिजनों ने घर में आकर देखा तो आग में झुलझी नाबालिक तड़प रही थी तुरंत परिजनों ने आग को बुझाया ब तुरंत ही शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे ।
मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार आग में जलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं किया गया है फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है बालिका का इलाज शासकीय अस्पताल में जारी है जिसे तुरंत इलाज देकर होशंगाबाद रिफर करने की तैयारी की जा रही है, पुलिस ने फिलहाल मामला कायम कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है ।