
कृषि पम्पो के लो वोल्टेज की समस्या को लेकर विद्यायक ने आमला क्षेत्र का किया दौरा
विगत दिनों से किसानों को रवी के सीजन में हो रही लो वोल्टेज की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज दिन शनिवार को आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा पंखा अंबाड़ा बेलमंडई, ससुंद्रा, नंदपुर, हसलपुर आदि ग्राम का दौरा वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री एवं मैदानी अमले के साथ किया । विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा किसनों से विस्तर से चर्चा कर स्थाई समाधान हेतु वितरण कंपनी अधिकारियों से विस्तृत कार्ययोजना बनाने एवं तत्काल राहत हेतु 5 एम वी ए के ट्रांसफार्मर के टेप चेंजर कर वोल्टेज में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए।इस दौरान नरेंद्र गड़ेकर एवं सतीश हारोड़े भी साथ उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा विधायक श्री योगेश पंडाग्रे को किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।