यूनिक कोचिंग क्लासेस के बच्चों द्वारा माता रानी के प्रांगण में किया भजन का कार्यक्रम
आमला _ शहर में गोविंद कॉलोनी वार्ड क्रमांक 8 में यूनिक कोचिंग क्लासेस के बच्चों द्वारा माता रानी के प्रांगण में भजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पीयूष टिकार अल्केश यादव, मोहित टिकार, नादानी गुजरी, एवं समस्त यूनिक कोचिंग क्लास के बच्चे उपस्थित रहे ।
आयोजक भगवत सर का कहना है कि इस वर्ष संकटमोचन हनुमान मंदिर में माता रानी का आगमन से पूरी गोविंद कॉलोनी धार्मिकता और माता रानी माता रानी के प्रति प्रेम पूजा अर्चना बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी में देखने को मिल रही है महा आरती में हजारों की तादाद में महिला बच्चे बूढ़े माता रानी की आरती व भजन करते हुए नजर आए, हमारा उद्देश्य सही शिक्षा सही मार्ग और धर्म के प्रति आस्था और उनसे प्रेम माता रानी सभी की मनोकामना पूर्ण करें सभी को सद्बुद्धि दे सभी के दीर्घायु करें सबको सुख संपत्ति प्रदान करें आज माता रानी संकट मोचन हनुमान मंदिर विराजमान से पूरी गोविंद कॉलोनी का उद्धार हो गया ।