
मूर्तिकारों ने दिया प्रतिमाओं को अंतिम रूप आज विराजित होंगी मातारानी प्रशासन की जनता से अपील सोसल डिस्टेंशन एवं प्रोटोकाल का पालन करने की अपील
पिपरिया। आज से नवरात्रे प्रारंभ हो गए है प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष में जगह जगह मातारानी की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है भव्य मनमोहक दृश्य के साथ माता रानी का नो दिनों तक विधिविधान से पूजन अर्चन किया जाएगा शहर के विभिन्न वार्डो गांवों में माता रानी की अद्भुत प्रतिमाये धर्मानुलम्बियों के लिए भजनों एवं आस्था भक्ति से सरोबोर होगी कोविड 19 के चलते नवरात्रे थोड़े फीके जरूर रहेंगे मगर जहाँ आस्था है वहाँ विश्वास भी है।
इसी बीच प्रशासन ने जनता से अपील की है मातारानी के दर्शन हेतु सभी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन जरूर करें। जिससे हम इस गम्भीर बीमारी से बच सके