
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा मजदूर परिवारों को राशन और मास्क बाटें
कोविड – 19 कोरोना वैश्विक महामारी के चलते संस्था द्वारा प्रतिदिन अनवरत रूप से सेवा कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में ग्राम लालावड़ी, तीरमहु, और उमरिया में महाराष्ट्र के जलगांव, नासिक और अन्य जिलों से गन्ना कटाई के लिए मजदूर आए हैं ,देशव्यापी लाक डाउन की वजह से काम बंद हो गया और उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया ऐसे में संस्था द्वारा इनकी मदद करने का प्रयास किया गया और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए राशन(आटा, दाल, चावल) एवं संस्था द्वारा तैयार किए गए फेस मास्क ,बच्चो को बिस्किट के पैकेट का वितरण किया।
संस्था की अध्यक्ष आराधना मालवी और लक्ष्मण चौकीकर द्वारा मजदूर परिवारों को बच्चो को साफ सुथरा रखनें, साबुन से हाथ धोने और चेहरे पर मास्क लगाकर रखने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी और कोरोना महामारी से बचाव के उपायों की जानकारी दी।