
सरकार की श्रमिक बिरोधी नीतियों के खिलाफ में प्रदर्शन कर ग्यापन देगा इंटक
पिपरिया- केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का बिरोध करते हुये दिनांक 3.7.2020को अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन सौपेगी इंटक।
प्रदेश महामंत्री प्रवेश मिश्रा ने वताया कि -सम्पूर्ण देश में ट्रेड यूनियन उद्योगो के द्वार पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी देंगी एवं मांगों का भी ग्यापन सौंपेंगी।
पिपरिया में असंगठित क्षेत्र के परिवहन कर्मचारियों को राशन एवं राहत राशि सहित, अवैध छटनी, जबरन इस्तीफे, अन्तरराज्यी स्थानांतरों संवंधी ग्यापन ठीक12.00बजे अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया को सौपा जायेगा।
श्री मिश्रा ने इंटक के सभी मजदूर कर्मचारी साथियों से 11.00बजे एस.डी.एम.कार्यालय पिपरिया के समक्ष पहुँचने का अनुरोध किया है।साथ ही सभी से सभी से आग्रह किया है कि इस दौरान चेहरों पर मास्क या गमछा जरुर उपयोग करें।