
पचमढ़ी के आंगनवाड़ी केंद्र में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों को नियमानुसार टीके लगाए गए
पचमढ़ी। आंगनवाड़ी केंद्र पचमढ़ी में शासन के निर्देशानुसार रोजाना विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे गर्ववती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ को लेकर नियमित परीक्षण एवं दवाइयां और पौष्टिक आहार दिया व जानकारी साझा की जा रही है पचमढ़ी परिवेक्षक रजनी मांडले ने बताया कि आज वार्ड क्रमांक 1 में टीकाकरण किया गया जिसमें महिलाओं एवं 1 से 6 साल के बच्चों को टीके लगाए गए बजन लिया गया टी एच आर का विरतण किया गया जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहे
इस कार्यक्रम में रजनी वर्मा सुपरबाइज़र ममता उइके कार्यकर्ता अर्चना बेलबंशी सहायिका ओर माताएं बहने साथ ही हितग्राही उपस्तिथ रही