
नन्हे मुन्ने बच्चोँ के चेहरों पर आई मुश्कान जब नेकी दीवार के अंतर्गत ग्राम घाना मे स्वेटरों का किया गया निशुल्क वितरण
पिपरिया- नेकी की दीवार के कार्यकर्ता शुक्रवार को पिपरिया से महज 20 -22 किलोमीटर की दूरी स्थित ग्राम घाना मटकुली के पास पहुंचे वहाँ पर लगभग 120 बच्चो को स्वेटर एवं 50 ग्रामीणों को कम्बल और पुरे गाँव को कपडे बितरित किये इस पुनीत कार्य में अमृत सेवा समिति के सदस्यों का अच्छा सहयोग रहा ।
गौरतलब हो कि इन दिनो भयंकर ठन्ड पड रही है जन जीवन अस्त व्यस्त हैं कही लोग इस ठंडी से बचाव के लिए अलाव जला आग का सहारा ले रहे हैं तो कहीं गर्म कपडों का सहारा ले रहे हैं इस हाड माँस जमाती ठंड में अभी भी कई ग्राम में इस प्रकार के गरीब तबके के लोग निवासरत है जिनके पास इस भीषण ठंड से बचने के लिए एक मात्र अलाव के आलावा दूसरा कोई साधन नहीं है या यूँ कह लीजिये कि यह लोग गर्म कपडे लेने में असमर्थ है ।
इस दशा में नेकी की दीवार के के सदस्य शहर के लोगों से पुराने कपड़े एकत्रित कर ग्रामों में उन कपड़ों का गरीबों को वितरण करते हैं जिसके लिए यह सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
इन लोगों में मनोज नागोत्रा, सुखदेव सिंह कालोटी, बलराम दाहिया , सुजीत पटवा, प्रीतम चौरसिया, और भी कई सदस्य इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।