प्रवासी कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष भाजपा नेता के साथ पहुंचे लाभार्थियों के द्वार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विजय बूथ संकल्प अभियान के अंतर्गत नगर के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवासी कार्यकर्ताओं व बूथ अध्यक्षों के साथ बूथों पर पहुंचकर हितग्राहियों से संपर्क कर रहे हैं, नगर के सभी 44 बूथों पर प्रवासी कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें मिलने वाली योजनाओें के लाभ के बारे में जानकारी ले रहे हैं साथ ही किसी भी योजना का लाभ से वंचित रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं साथ ही आगामी लोकसभा में पुनः मोदी सरकार बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य 400 पार का नारा भी दिया जा रहा है ।
बूथों पर संपर्क के दौरान क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीना नवनीत नागपाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य ( भारत सरकार ) अरविंद राय, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, जनपद सदस्य राजा पटैल, ओम चैहान, अशोक जैन, पार्षद रत्ना केवट, नरेन्द्र पटैल, मीना वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, दुष्यंत वर्मा, आलोक मौर्य, अनीता श्राीवास्तव, मुल्लू अग्रवाल, संदीप बोहरे, रजत पीपरे, आकाश नामदेव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।